अम्बेडकरनगर (उत्तर प्रदेश): बेमौसम बारिश किसानों की गन्ना समेत अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। बेमौसम बारिश किसानों के लिए आफत बनकर आई है। गन्ना, साकभाजी, गोभी और सब्जी की अन्य फसलें जलमग्न होने से किसानों को काफी बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मंगलवार को सुबह से बारिश शुरू हुई थी। मूसलाधार बारिश का दौर दोपहर तक जारी रहा, और देखते देखते कई कई खेतों में जलजमाव हो गया। अगेती धान की फसल के लिए बारिश का पानी जहां नुकसानदायक साबित हुआ वहीं पिछेती धान की खेती के वरदान बन गया।गन्ने की फसल गिरने से किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।