बगोदर, झारखंड: झारखंड प्रखंड के अटका लक्षीबागी के गन्ना किसानों के लिए बारिश मुसीबत का कारण बनी है, तेज हवा के साथ साथ भारी बारिश ने खेतों में खड़ी गन्ना फसल को क्षति पहुंचाई है। हवा से बाते करनेवाला गन्ना, अब जमीन पे लेट गया है। प्रखंड के अटका लक्षीबागी के किसानों के लिए गन्ने की खेती ही राजस्व का मुख्य स्त्रोत है। किसानों का गन्ने से रस निकालकर बेचना ही प्रमुख व्यवसाय है, लेकिन लॉकडाउन के कारण यह व्यवसाय ठप हो गया है। अब किसानों ने गन्ने के रस से गुड़ बनाकर बेचना शुरू किया।
दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पिछले तीन चार दिनों से लगातार हो रही बारिश व तेज हवा से गन्ने की फसल का भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। बारिश के साथ तेज हवा के कारण गन्ने की फसल जमीन पर गिर गई। किसानों ने बताया कि, कड़ी मेहनत कर खेतों में गन्ने की फसल को लगाया था, लेकिन लगातार बारिश और तेज हवा से फसल को काफी नुकसान कर दिया। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.