डेहरास (सुल्तानपुर): उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में किसान कड़ी धूप से अपनी फसल बचाने की कोशिश कर रहे है, लेकिन नहरे सूखने से सिंचाई के लिए पानी भी नही मिल रहा है। चिलचिलाती धूप से न केवल लोगों के पसीने छुट रहें है, बल्कि फसलों पर भी इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है। खासकर गन्ना फसल धूप से सूखने लगी है, और किसान फसल को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहें है।
गर्मी की मौसम ने नहरे सूखी पड़ी है। फसल को बचाने के लिए किसान सिंचाई कर रहे है, लेकिन इसका कोई खास असर होते नही दिखाई दे रहा है। सिंचाई के लिए जादा डीजल खर्च होने से भी किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।