बहराइच : गन्ना आपूर्ति बंद होने के चलते चिलवरिया में स्थित शिंभावली चीनी मिल के पेराई सत्र का ने शुक्रवार को समापन हो गया। आपको बता दे की, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चिलवरिया चीनी मिल पर पुराने सत्र का 44 करोड़ रुपये के साथ नए सत्र का 100 करोड़ रुपया भी बकाया है।
पिछलें हप्ते से मिल को गन्ने की कम आपूर्ति हो रही थी, जिसके चलते 25 फरवरी को मिल के कर्मचारियों की ओर से किसानों को पेराई के लिए गन्ना भेजने की अपील की गई थी, लेकिन गन्ना न मिलने पर मिल का पेराई बंद कर दिया गया है। मिल की पेराई 27 नवंबर को शुरू हुई थी, लेकिन प्रतिदिन 60 हजार क्विंटल गन्ने की क्षमता वाले मिल में दो दिनों से गन्ना नहीं आ रहा था।