शामली : जिले की चीनी मिलें गन्ना भुगतान में प्रदेश की अन्य मिलों की तुलना में फिसड्डी साबित हुई है। आपको बता दे की, पेराई सीजन खत्म होने के बावजूद मिलों पर अभी भी गन्ना बकाया है। गन्ना किसान मिलों के भुगतान की राह देख रहे है, क्योंकि भुगतान में देरी से किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पेराई सत्र में मिलों ने कुल 325.04 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है, और किसानों को केवल 221.22 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। यह आंकड़ा कुल भुगतान का सिर्फ 19.95 प्रतिशत है। बकाया भुगतान मामले में शामली मिल 294.65 करोड़ के साथ सबसे आगे है। जबकि, ऊन पर 227.02 करोड़ व थाना भवन पर 365.10 करोड़ सहित 886.76 करोड़ रुपये बकाया है।
चीनी मिलों से जल्द से जल्द गन्ना भुगतान करने को कहा गया है।