पुणे : चीनी मंडी
महाराष्ट्र में 2018 – 2019 का गन्ना क्रशिंग सीझन 20 अक्तूबर से शुरू करने का फैसला 25 सितम्बर को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में मंत्री समिति के बैठक में लिया गया। इस फैसले के तहत राज्य के सभी सहकारी और निजी चीनी मिलों को क्रशिंग सीझन का लायसेन्स लेना अनिवार्य होगा।अगर बिना लायसेन्स के कोई मिल क्रशिंग शुरू करती है तो उन पर सख्त कारवाई करने की धमकी राज्य चीनी आयुक्त दी है। चीनी मिलों ने भी गन्ने की संभावित बम्पर उत्पादन के चलते क्रशिंग सीझन की तैयारी शुरू कर दी है ।