बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश में गन्ना पेराई सीजन अब अंतिम चरण में है, और प्रदेश के कई जिलों में इस साल भी पेराई का नया कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है। गन्ना पेराई में बुलंदशहर भी आगे है, और जिले की चार चीनी मिलों द्वारा रिकॉर्ड 157.75 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई हो चुकी है। साबितगढ़ चीनी मिल 67.97 लाख क्विंटल गन्ना पेराई के साथ सबसे आगे है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, अप्रैल के अंतिम सप्ताह या फिर मई के पहले सप्ताह में चीनी मिलों के बंद होने के आसार हैं। जनपद की लगभग सभी मिलों द्वारा चीनी मिलों ने मौजूदा पेराई सत्र 2021-22 का भुगतान तेजी से किया है।