सिधवलिया चीनी मिल में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गन्ने की पेराई सत्र शुरू

सिधवलिया जिले के सिधवलिया स्थित भारत शुगर मिल में गन्ने की पेराई सत्र 2022-23 का विधिवत शुभारंभ बुधवार को किया गया.पेराई सत्र शुरू होने से पहले घंटों पूजा- अर्चना की गई.पूजा के दौरान मुख्य यजमान मिल के महाप्रबंधक शशि केडिया बने. डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया.
पेराई सत्र शुरू करने के लिए मिल परिसर को पूरी तरह सजाया गया था. इससे पहले गन्ना किसानों को नरकटियागंज चीनी मिल के महाप्रबंधक चंद्रमोहन सिंह ने सम्मानित किया.मिल महाप्रबंधक शशि केडिया ने बताया कि इस वर्ष 55 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन पचास हजार क्विंटल गन्ने की पेराई होने की संभावना है.गन्ने की पेराई सत्र शुरू होने के साथ ही मील में 18 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी शुरू हो गया है. वंही उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए 44 वाह्य क्रय केंद्र खोले गए हैं तथा किसानों को ससमय गन्ने का भुगतान उनके खाते में भेज दिया जाएगा.
 Magadh Sugar and Energy Ltd unit Bharat Sugar Mills, Sidhwalia
पेराई सत्र शुरू होने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है. बुधवार से मिल परिसर में गन्ने की आपूर्ति शुरू हो गई है सत्र शुभारंभ के दौरान विधायक प्रेमशंकर यादव. एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व विधायक धुरपनाथ चौधरी,एजीएम आशीष खन्ना, टेक्निकल मैनेजर ओपी सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर राकेश गोसाई, गन्ना उपाधीक्षक आरके सिंह, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर अभय मिश्रा, फाइनेंशियल मैनेजर दीपक राजगढ़िया, राजीवन पिल्लई, चीफ इंजीनियर जयप्रकाश, केन मैनेजर संतोष कुमार सिंह,गजेंद्र सिंह,सुरेश सिंह, त्रिलोकी प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here