उत्तराखंड में अब पहाड़ों में गन्ने की खेती की तैयारी

ऊधमसिंह नगर: उत्तराखंड में अब पहाड़ों में गन्ने की खेती करने की तैयारियां चल रही है। गन्ना विकास विभाग ने इसलिए पिथौरागढ़ जिले के कुछ पहाड़ी इलाकों का चयन कर गन्ने के बीज उपलब्ध कराए है।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, सरकार का मकसद पहाड़ों में चीनी की निर्भरता को कम कर गुड़ को बढ़ावा देना है। गढ़वाल के चमोली जनपद में भी इस पायलट प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग आयुक्त हंसा दत्त पांडेय के निर्देश पर गन्ना विकास विभाग राज्य के पिथौरागढ़ जनपद के डुंडा, सन, समतरा, पाली, समिथुल, कनालीछीना, मुवानी, पैय्यापोरी, पंचोली, समति, डुंगी, भंडार गांव, आठखेत, रकनाबिन, सांगरी, मिर्थी, भल्या, थरकोट, बलबिर, हड़खोला, मलन, मुनस्यारी जैसेगांवों मेंगन्नेकी खेती की तैयारी कर रहा है। इसके लिए तक़रीबन 200 किसानों को नवीनतम व अधिक शर्करा वाली गन्ना प्रजातियां केपीबी 96 उपलब्ध कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here