बिजनौर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में गन्ना पेराई सीजन लगभग खत्म हो चूका है, अब गन्ना विभाग लंबित भुगतान को लेकर काफी सख्त हुआ है। गन्ना विभाग ने बकाया भुगतान मामले में नोटीस जारी किये है। निर्देशों के बावजूद भुगतान में विफल जिले की नौ में से सात चीनी मिलों को नोटिस जारी किए गए हैं। जल्द से जल्द भुगतान न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बिजनौर जिले की बात की जाए तो, जनपद में केवल बहादरपुर और बुंदकी मिल ही किसानों को भुगतान करने में सफल रही है, अन्य मिलों से गन्ना किसानों की काफी निराशा हुई है। प्रशासन द्वारा भुगतान में नाकाम सात चीनी मिलों को नोटिस जारी किए गए हैं। डीसीओ यशपाल सिंह ने भी चीनी मिलों को नोटिस भेजने की पुष्टि की है।