गन्ना विभाग: उत्तर प्रदेश में ग्राम स्तरीय सर्वे व सट्टा प्रदर्शन का चल रहा अन्तिम चरण; 20,483 ग्रामों में किया जा चुका है पूर्ण

गन्ना विभाग आने वाले सीजन की तैयारियों में जुटा हुआ है और साथ ही उत्तर प्रदेश में ग्राम स्तरीय सर्वे व सट्टा प्रदर्शन कार्य जारी है|

गन्ना विभाग के मुताबिक, ग्राम स्तरीय सर्वे व सट्टा प्रदर्शन का अन्तिम चरण चल रहा है और किसान भाइयों से अपील की गई है की वे ससमय करा ले आपत्तियों का निराकरण | अब तक सर्वे व सट्टा प्रदर्शन 20,483 ग्रामों में पूर्ण किया जा चुका है|

गन्ना विभाग द्वारा आंकड़ों को शुद्ध करने का अभियान जारी, ताकि सुगम एवं निर्बाध गन्ना आपूर्ति में न पड़े कोई व्यवधान |आपको बता दे, चीनी मिलों का नया पेराई सत्र शुरू होने में अभी कुछ माह का समयावधि है, लेकिन कोल्हू में गन्ने की पेराई शुरू हो गई है।

चीनी उद्योग पर अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, Chinimandi.com पढ़ते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here