अमरोहा : गन्ना विकास समिति की सामान्य निकाय की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छह करोड़ 20 लाख 65 हजार रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। किसान हित से जुड़े कई प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास हुए।वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छह करोड़ 20 लाख 65 हजार रुपये का बजट सर्वसम्मति से पास किया गया।
‘हिंदुस्तान’ में प्रकाशित खबर के अनुसार सचिव यतेंद्र हल्दिया ने कहा की, बैठक में बीती बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, समिति के आय-व्यय, बजट की स्वीकृति, जनवरी-24 तक के खर्चों की स्वीकृति, समिति का नया भवन, समिति के सामान्य निकाय के प्रतिनिधियों का निर्वाचन, फार्म मशीनरी बैंक हेतु रोटा वेटर क्रय, भारतीय 20 सहकारी समिति लिमिटेड की सदस्यता, नेशनल कॉपरेटिव की सदस्यता, समिति और किसानों के हित में समिति के कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाने समेत अन्य विभिन्न बिंदुओं पर विचार रखे गए।उन्होंने कहा की, सोसायटी के नए भवन के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया की जाएगी।गन्ना आयुक्त कार्यालय लखनऊ ने एक करोड़ रुपये की प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृत इसके लिए की है।