हापुड़ : गन्ना बकाया भुगतान की मांग को लेकर तहसील के गेट पर भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं का अनिश्चित कालीन धरना चौथे दिन भी जारी रहा।
आंदोलनकारियों ने कहा की, किसानों की समस्याओं का समाधन और किसान के गन्ने का बकाया भुगतान कराकर ही आंदोलन खत्म होगा।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, चौथे दिन धरने की अध्यक्षता सुरेन्द्र सिंह बाना तथा संचालन प्रदीप चौधरी ने किया। जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि, किसान के गन्ने का बकाया जनपद की दो चीनी मिलों पर बकाया है। बकाया में देरी से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए मिलों को जल्द से जल्द भुगतान करना चाहिए।इस मौके पर कुंवर खुशनूद आरिफ अली, राजेश चौधरी, पीके वर्मा, श्याम सुन्दर त्यागी, अमजद खां सहित काफी रहे।