गन्ना बकाया को लेकर किया गया प्रदर्शन

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश में चीनी सीजन अब अंतिम दौर में पहुंच चूका है, लेकिन अब तक बकाया भुगतान की समस्या पूरी तरह से हल नही हुई है। जिसके कारण प्रदेश में कई पार्टियां, किसान संघठन और किसान जगह जगह आंदोलन कर रहें है। भारतीय किसान क्रांति यूनियन ने भी बकाया गन्ना मूल्य को लेकर प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, यूनियन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद खलील शाह के नेतृत्व में सोमवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन किया गया। शाह ने कहा कि, महंगाई के कारण लोग परेशान है, और लंबित गन्ना बकाये के चलते किसानों की आर्थिक स्थिति तो और भी कमजोर हुई है। बजाज चीनी मिल इटईमैदा किसानों का करोड़ों रुपये भुगतान करने में विफल रही है। बकाया भुगतान कराने के लिए भारतीय किसान क्रांति यूनियन लंबी लड़ाई लड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here