यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों की हालत दिनोंदिन और खस्ता होती जा रही है। गन्ने के लिए किसान अब अपनी जान देने को तुले है। बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव हाजीपुर निवासी एक किसान, धीरेंद्र (25), ने गन्ने की पर्ची न मिलने पर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। सत्ताधारी योगी सरकार और विपक्षी दल राजनीती के परे गन्ना किसानों के मुद्दे को सुलझाने की कोशिश करते नजर नही आ रहे है।
परिजनों ने बताया कि गन्ने की फसल के लिए पर्ची न मिल पाने के कारण धीरेंद्र पिछले कुछ दिनों से परेशान था, उसका गन्ना खेत में पड़ा सूख रहा है। इसे लेकर सिंभावली मिल के अधिकारियों से संपर्क भी किया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। शनिवार को इसी परेशानी के चलते उसने जहर खा लिया।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp