यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
गोरखपुर, 28 मार्च: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस की न्यूनतम आय योजना को छलावा करार देते हुए कहा कि ”पहले भी कांग्रेस पार्टी ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था … 72 हजार रूपये की न्यूनतम आय सिर्फ छलावा है ।” योगी ने कहा कि कांग्रेस किसानों की सच्ची हितैषी थी तो बीते 70 सालों में उन्होने गन्ना किसानों के लिए अच्छी नीतियां क्यों नही बनायी और कांग्रेस की पुरानी नीतियों से गन्ना किसान आजतक परेशान है।
योगी ने मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि हमने यूपी में 26 साल से बंद पड़ी उर्वरक इकाई को शुरु करने के अलावा सत्ता में आते ही सबसे पहले गन्ना किसानों का बकाया दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश व मायवाती सरकारें भष्टाचार की जननी रही है और पिपराइच चीनी मिल सपा—बसपा के भ्रष्टाचार का उदाहरण है लेकिन अब वहां हमारी सरकार ने एक नयी चीनी मिल चालू की है जिससे गन्ना किसानों को फायदा होगा।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp