बिजनौर : गन्ना किसानों पर अब टाप बोरर के हमले का संकट मंडरा रहा है, जिले के कई गांवों में गन्ने पर टॉप बोरर का हमला हुआ है। किसानों ने दावा किया की, गन्ने की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है, जिससे गन्ने में टॉप बोरर व पोका बोइंग बीमारी के लक्षण दिखाई देने लगे हैं। किसानों ने कहा की, बारिश होते ही गन्ने की फसल से इन बीमारियों का खात्मा हो जाएगा , लेकिन अगर विलंब हो ता गया तो फसल बर्बाद होने का खतरा है।
जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मंडावली क्षेत्र में करीब 80 प्रतिशत किसानों ने अपने खेतों में अगेती प्रजाति के गन्ने की बुवाई की हुई है, और इस प्रजाति में सबसे अधिक बीमारियां होती हैं। टाप बोरर और पोका बोइंग बीमारी गन्ने के जिस पौधे में आ जाती है, और पौधा सूखने लगता है। किसानों ने नलकूप चलाने के लिए वोल्टेज बढ़ाने की प्रशासन से मांग की है।