यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
लखीमपुर खीरी, 26 अप्रैल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देश के किसानों, छोटे व्यापारियों और बेरोजगार युवाओं की चिंता छोड़कर उद्योगपतियों को ऑब्लाइज करने का आरोप लगाया।
राहुल ने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को देश के चुनिंदा उद्योगपतिय़ो की ही चिन्ता है इसी लिए वो 15 चयनित उद्योगपतियों पर ज्यादा ही मेहरबान दिख रहे है।
राहुल गांधी ने लखीमपुखीरी में पार्टी प्रत्याशियों की रैली में बोलते हुए कहा कि यूपी के गन्ना किसान परेशान है। सरकार ने उन्हे गन्ना खरीद के 14 दिन के भीतर गन्ना का वाजिब मूल्य दिलाने का वादा किया था लेकिन ये वादा अब हवा हवाई हो गया है। सरकार के पूरे पांच साल हो गए लेकिन आज तक पीएम ने किसानों की सुध तक नहीं ली।
राहुल गांधी ने कहा कि उद्योगपति मित्रों का भला करने वाली सरकार गन्ना बकाया मांगने पर किसानों से कहती है कि गन्ने से शुगर होता है और मिल मालिकों से कहती है कि कर्ज से उबारने के लिए वित्तीय मदद करेंगे।
राहुल ने राफेल का जिक्र करते हुए कहा कि अम्बानी की कम्पनी को हजारों करोड़ रुपये का ठेका और गन्ना किसानों को सिर्फ ठेंगा दिखाया जा रहा है ये केसा न्याय है। राहुल ने कहा कि ये देश के अन्नदाता के साथ भद्दा मजाक है बल्कि उनका अपमान है।