चंडीगढ़, पंजाब: आगामी गन्ना पेराई सत्र नजदीक है और इसकी तैयारी भी जोरो शोरों से चल रही है लेकिन पंजाब के किसानों का कहना है की मिलों ने अब तक पूरा भुगतान नहीं किया है।
इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम में प्रकशित खबर के मुताबिक किसानों का कहना है की अभी भी 300 करोड़ रुपये से अधिक के लंबित भुगतान की प्रतीक्षा कर रहे हैं। राज्य के गन्ना विभाग से प्राप्त आंकड़ों से पता चला है कि, सहकारी चीनी मिलों और निजी चीनी मिलों द्वारा क्रमशः 127 करोड़ रुपये और 205 करोड़ रुपये मिलाकर कुल 332 करोड़ रुपये बकाया का भुगतान किया जाना है। पंजाब की अधिकांश चीनी मिलों ने निवेदन किया है कि वे राज्य कृषि मूल्य (एसएपी) – 310 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं इसलिए में FRP के मुताबिक भुगतान करना चाहते है। आगामी सीजन के लिए, केंद्र सरकार ने 285 FRP प्रति क्विंटल तय किया है।
गन्ना किसानों ने आगामी पेराई सत्र से पहले चीनी मिलों को बकाया गन्ना भुगतान करने को कहा है। सरकार भी गन्ना बकाया किसानों को मिलें इसको लेकर निरंतर काम कर रही है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.