मुजफ्फरनगर: गन्ना बकाया भुगतान मामले में भाकियू तोमर खुलकर मैदान में उतरी है। भाकियू मिलों के साथ साथ प्रदेश की योगी सरकार को भी घेर रही है। मोरना कस्बे में आयोजित भाकियू तोमर की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि, गन्ने का भुगतान न होने से किसान आर्थिक परेशानी में है।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा किसानों को अपना परिवार संभालना मुश्किल हो रहा है। प्रदेश की सरकार को गन्ने का बकाया भुगतान ब्याज समेत करना चाहिए, ताकि किसानों के बिगड़े आर्थिक हालात में सुधार हो सके।
राज्य सरकार का कहना है की वे गन्ना बकाया भुगतान को लेकर काफी गंभीर है, जिसके कारण राज्य के कई मिलों द्वारा भुगतान भी किया जा रहा है। चीनी मिलों का कहना है की वे कोरोना संकट के कारण परेशान है। कोरोना के कारण चीनी बिक्री ठप है, जिसके चलते वे राजस्व की समस्या से जूझ रहे है और गन्ना बाकय भी चुकाने में विफल हुए है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.