मोरना (उत्तर प्रदेश)। एक हफ्ते से बंद पड़ी मोरना की चीनी मिल को चालू कराने की मांग पर यहां के किसानों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद प्रबंधन ने मिल को जल्द से जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया।
बता दें कि कथित रूप से किसी तकनीकी खराबी के कारण यहां की मोरना चीनी मिल 27 जनवरी से बंद पड़ी है तथा गन्ने की तौल भी नहीं की जा रही। इससे किसान परेशान हैं। एक तरफ खेतों में पड़ा उनका गन्ना खराब हो रहा है, तो दूसरी ओर मिल में लाया गन्ना भी एक सप्ताह से ट्रैक्टर, ट्रालियों व भैंसा बुग्गी में ही लदा हुआ सूख रहा है। इसे लेकर परेशान किसानों ने मिल में हंगामा किया, जिसके बाद मिल प्रसाशन ने आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। किसानों ने मिल में आई खराबी को ठीक करके जल्द से जल्द मिल को शुरू करने या उनके गन्ने को अन्य मिलों में भेजने की व्यवस्था करने मांग की। किसानों की मांग है उनका गन्ना दूसरे चीनी मिल में भेजा जाए।
उधर, मिल प्रबंधन का कहना है कि मिल में जेनरेटर की सुविधा स्थापित की जा रही है, जिसका काम पूरा होते ही मिल को फिर से चालू कर दिया जाएगा।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.