रुद्रपुर, उत्तराखंड: चीनी मिलों द्वारा बकाया भुगतान को लेकर किसान नाराज नजर आ रहे है। रुद्रपुर में किसानों ने चीनी मिल समय से चलाने एवं गन्ने के बकाया भुगतान की मांग को लेकर प्रशासनिक भवन परिसर में धरना दिया।
उन्होंने कहा चीनी मिल ने अब तक भुगतान नहीं किया है और चीनी मिल देरी से चलने के कारण वे गेहूं की बुवाई समय से नहीं कर पाते हैं, जिससे उनको फिर नुकसान होता है। आंदोलनकारियों ने कहा कि, चीनी मिल की समय से मरम्मत कर पेराई सत्र समय से शुरू किया जाना चाहिए।
धरना देने वालों में कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा, विनोद कोरंगा, मो. ताहिर, जितेन्द्र सिंह, बलवंत सिंह, प्रेमपाल आदि थे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
Chata.mathura.uttar pradesh sugar mill kei saalo se band he plaese ise dobara se start kare kisaan log bahut pareshan he krapya ham logo ki madad kare please