शाहबाद: भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष आदेश शंखधार ने आरोप लगाया की, चीनी मिल पर किसानों का करोड़ों रुपयों का गन्ना भुगतान बकाया है। किसानो द्वारा बार बार मांग करने के बावजूद मिल द्वारा भुगतान नही किया जा रहा है। जिससे किसानों में काफी गुस्सा है , इसलिए जल्द से जल्द गन्ने का भुगतान कराया जाए। शंखधार ग्राम परोता में आयोजित पंचायत में बोल रहे थे।
किसानों ने कहा की लॉकडाउन में उनकी वित्तीय हालत खराब हो चुकी है। और ऐसे समय में मिलों द्वारा भुगतान मिलेगी तो उन्हें राहत मिलेगी।
राज्य सरकार का कहना है की वे गन्ना बकाया भुगतान को लेकर काफी गंभीर है, जिसके कारण राज्य के कई मिलों द्वारा भुगतान भी किया जा रहा है। चीनी मिलों का कहना है की वे कोरोना संकट के कारण परेशान है। कोरोना के कारण चीनी बिक्री ठप है, जिसके चलते वे राजस्व की समस्या से जूझ रहे है और गन्ना बाकय भी चुकाने में विफल हुए है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.