बागपत : चीनी मिलों के बकाया भुगतान को लेकर नकारात्मक रवैये से किसानों में काफी असंतोष पैदा हुआ है, और किसान राज्य सरकार पर भुगतान के लिए लगातार दबाव बना रहे है। दोघट कस्बे में हुई किसानों की बैठक में भी सरकार से जल्द बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने की मांग की गई।
किसानों ने दावा किया की, बकाया भुगतान में देरी से किसानों की आर्थिक स्थिति काफी खस्ता हुई है। महंगाई की मार झेल रहे किसानों को जल्द से जल्द भुगतान किया जाना चाहिए। आपको बता दे की, चौगामा क्षेत्र के किसान खतौली, दौराला, मंसुरपुर, भैसाना, किनौनी, और मलकपुर चीनी मिलों पर अपना गन्ना डालते हैं। भैसाना, किनौनी, मलकपुर चीनी मिलों ने अभी तक पिछले सत्र के बकाए का भी भुगतान नहीं किया है। किसानों ने सरकार से बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने की मांग की। इस बैठक में राजपाल सिंह, हरवीर सिंह, जसवीर सिंह,नशीर, कंवरपाल सिंह मौजूद रहे।