पटना : रीगा चीनी मिल की नीलामी प्रक्रिया तीसरी बार भी असफल होने से किसान काफी निराश है। चीनी मिल शुरू होने से सीतामढ़ी और शिवहर जिले के हजारों किसानों को लाभ हो सकता है। बिहार राज्य ईंख काश्तकार संघ के महासचिव एवं ईखोत्पादक संघ रीगा के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि, दो महीने के चुनावी अभियान में करीबन हर मंच से चीनी मिल चालू करने की आवाज उठती रही, लेकिन नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वाले कंपनियों ने अंतिम तिथि तक निश्चित रकम जमा ही नहीं की है। इसकी वजह से नीलामी प्रक्रिया रुक गई है।
प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के अनुसार, मिल की इ- नीलामी 29 मई को पूरी की जानी थी। सिंह ने कहा है कि,संघ की ओर से गन्ना उद्योग विभाग से अनुरोध किया गया है कि चौथी नीलामी प्रक्रिया के लिए एनसीएलटी, कोलकाता में अपील फाइल की जाये। साथ ही मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के मंत्रियों को ई-मेल संदेश भेजकर अनुरोध किया है कि, दिये गये आश्वासन के अनुरूप रीगा चीनी मिल को चालू करने के लिए अपने स्तर से सार्थक प्रयास किया जाए।