बरेली: डीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुए किसान दिवस में गन्ना किसानों ने डीएम के समक्ष गन्ना मूल्य भुगतान व तौल सम्बंधित शिकायतें रखी और इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान निकलने की मांग की। किसानों ने कहा की, भुगतान न होने से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।मिलें भुगतान में आनाकानी कर रही है।
किसानों की समस्या सुनने के बाद डीएम ने किसानों की समस्याओं का निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम ने नवाबगंज, केसर शुगर मिल के जीएम को बुलाकर बात करने, गन्ना किसानों की समस्याओं से प्रमुख सचिव गन्ना को अवगत कराने को पत्र लिखने के निर्देश दिए। इस बैठक में सीडीओ जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) दिनेश, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, नलकूप विभाग, गन्ना विभाग, जनपद के प्रगतिशील कृषक सहित सम्बंधित अधिकारी रहे।