बिजनौर: उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाने के कारण गन्ना किसान और किसान संघठन दोनों आक्रोश में है। जिसके चलते राज्य में कई जगह किसान प्रदर्शन कर रहे है।
आज राष्ट्रीय किसान मजदूर संघठन बिजनौर ने गन्ना रेट ना बढ़ाए जाने के विरोध मे दौलतपुर (चंदक) चौराहे पर इकट्ठा होकर गन्ने की होली जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
गन्ना बकाया भुगतान से पहले से ही परेशान गन्ना किसान अब योगी सरकार द्वारा दूसरे साल भी राज्य समर्थित मूल्य (SAP) न बढ़ाने से काफी नाराज है।
पेराई सत्र 2019-20 में गन्ने का दाम बढ़ने की उम्मीद लगाए बैठे किसानों को दूसरे साल भी मायूसी हाथ लगी है। प्रदेश सरकार ने गन्ने के राज्य समर्थित मूल्य में दूसरे साल भी कोई बढ़ोतरी नहीं की है।
शनिवार को प्रदेश के गन्ना आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी ने अगेती प्रजाति के लिए 325, सामान्य प्रजाति के लिए 315 और अनुपयुक्त प्रजाति के लिए 310 रुपये प्रति कुंतल रेट घोषित किया। रेट की घोषणा होते ही किसान संगठनों ने नाराजगी जताई और आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.