सीतामढ़ी, बिहार: बिहार में बंद चीनी मिलों को फिर से शुरू करने की मांग की जा रही है, लेकिन इसी के बीच राज्य की रीगा चीनी मिल की आर्थिक स्थिति खराब होने से मिल का संचालन अच्छे से नहीं हो पा रहा, ऐसा किसानों का कहना है। किसान भी आने वाले पेराई सीजन को लेकर चिंतित नजर आ रहे है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिल से जुड़े 40 हजार किसानों व 700 मजदूरों को कई सारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। ।इसके चलते शहर के गांधी मैदान शहीद स्मारक स्थल पर बुधवार को ईंखोत्पादक संघ की ओर से किसान समागम का आयोजन किया गया था। इसमें रीगा चीनी मिल से जुड़े किसानों और मजदूरों की समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हस्तक्षेप करने की मांग की गई।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.