सिवान, बिहार: चीनी का कटोरा कहे जाने वाले सिवान जिले के गन्ना किसान शिकायत कर रहे है की, उनके उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। आपको बता दे की, जिले के किसान अपना गन्ना उत्तर प्रदेश और बिहार के बॉर्डर पर स्थित प्रतापपुर शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड को भेजते है। वर्तमान में गन्ना उत्पादन की स्थिति काफी दयनीय हो गई है और अब केवल प्रतापपुर शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड जैसे एकमात्र चीनी मिल तक सीमित रह गया है। इस मिल को उत्तर प्रदेश और बिहार इन दोनों राज्यों से गन्ना आता है।
उत्तर प्रदेश में सरकार ने सामान्य श्रेणी के गन्ना के लिए 360 रुपए प्रति क्विंटल और अग्रिम श्रेणी के गन्ना के लिए 370 रुपए प्रति क्विंटल मूल्य निर्धारित किया है। बिहार के किसानों का दावा है की, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तय किया गन्ना मूल्य फसल लागत से काफी कम है। किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए कोई अन्य विकल्प नही है, इसलिए उन्हें प्रतापपुर शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड मिल को गन्ना भेजना पड़ता है।