गन्ना किसानों को आधुनिक पद्धति से खेती करनी चाहिए: डॉ. विकास मलिक

मुजफ्फरनगर : सिसौली में खतौली चीनी मिल द्वारा गन्ना किसान गोष्ठी में मुख्य गन्ना वैज्ञानिक डॉ. विकास मलिक ने कहा कि, किसानों को 5-टी के जरिए आधुनिक पद्धति से खेती करनी चाहिए। जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सकती है। भाकियू मुख्यालय में आयोजित इस गोष्ठी की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने की।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, 5-टी की जानकारी देते हुए विकास मलिक ने कहा कि, सबसे पहले भूमि की गुणवत्ता चेक करने के बाद समय पर बुवाई करनी चाहिए, और गन्ने का टॉप का हिस्सा बुवाई के लिए अत्यधिक उत्तम है। अगेती प्रजाति में 0238 में लाल सड़न का रोग होने की वजह से यह प्रजाति ज्यादा नहीं चल सकती इसलिए हमें प्रजाति में बदलाव करना चाहि। इस समय 15023, 14201, 13235 प्रजाति बुवाई के लिए अति उत्तम है। गोष्ठी में चीनी मिल की ओर से ओमवीर सिंह, संजीव कुमार, गुलाब सिंह, संदीप कुमार, गजेंद्र, सुमित, किसान रेशपाल सिंह, इकबाल सिंह, रणवीर सिंह, रामपाल सिंह आदि ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here