गन्ना किसानों को प्रति क्विंटल 100 रुपये बोनस मिलना चाहिए: वीएम सिंह

मेरठ : किसान नेता एवं राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सरदार वीएम सिंह ने कहा की, चालू पेराई सत्र में गन्ना उत्पादन कम होने के चलते किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। फसल की लागत निकलना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा, किसानों को नुकसान से बाहर निकालने के लिए प्रति क्विंटल 100 रुपये गन्ना बोनस देना चाहिए।वीएम सिंह में कहा कि, गन्ना उत्पादन लागत बढ़ने और गन्ने की उपज कम निकलने से किसानों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

‘हिन्दुस्तान’ से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि, इस बार लाल सड़न रोग के चलते गन्ने की फसल बेहद कमजोर साबित हो रही है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में गन्ने की उपज में कमी देखी जा रही है। किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रदेश के गन्ना कोल्हू और क्रेशर पर गन्ने का रेट गन्ना एसएपी 350 रुपये क्विंटल से ज्यादा मिल रहा है। इसके चलते प्रदेश सरकार को किसानों को राहत देने के लिए प्रति कुंतल गन्ना बोनस 100 रुपये देना चाहिए। किसानों और शुगर इंडस्ट्री को लाभ पहुंचाने वाली गन्ना प्रजाति 0238 पूरी तरह से बीमार हो चुकी है। इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here