गन्ना किसानों का ‘शोले’ स्टाईल आंदोलन, 30 घंटे तक चिमनी पर बैठे…

संगरूर : गन्ना बकाया भुगतान की चपेट में पंजाब की चीनी मिलें भी फंस गई है, और उनको किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अपने बकाया भुगतान को लेकर गन्ना किसानों ने ‘शोले’ स्टाईल आंदोलन किया और लगभग ३० घंटे तक चीनी मिल के चिमनी पर बैठे रहे। इस आन्दोलन से मिल प्रबंधन के साथ साथ जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया। स्थानीय शुगर मिल की तरफ से साढ़े नौ करोड़ रुपये की अदायगी लेने के लिए गन्ना सलाहकार संघर्ष समिति के सदस्यों की अगुआई में दूसरे दिन दो गन्ना उत्पादक चिमनी पर चढ़े। चिमनी पर चढ़े हरजीत सिंह बुगरा व संत सिंह पलासौर यह दोनों सर्दी के बीच भी पूरी रात चिमनी पर ही डटे रहे। वहीं मिल के गेट पर लगे धरने के कारण किसी भी स्टाफ सदस्य को मिल के भीतर जाने नहीं दिया जा रहा है और प्रशासन ने मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।

चीनी मिल के जीएम जसवंत सिंह संधू ने कहा कि, पहले ढ़ाई करोड़ रुपये की अदायगी किसानों से की जा चुकी है। इसके बाद चार अक्टूबर को किसी कारण से किसानों की अदायगी रुक गई थी, लेकिन जल्द ही बाकी अदायगी कर दी जाएगी। किसानों से बातचीत की जा रही है, जल्द ही मसले का हल कर लिया जाएगा।

गन्ना किसानों का ‘शोले’ स्टाईल आंदोलन यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here