गन्ना किसानों ने किया चीनी मिल प्रबंधकों का घेराव

पंचकुला: गन्ना किसानों के बकाये को न चुकाने का एक और मामला सामने आया है। इस बार पंचकुला के शूगर मिल धूरी में किसानों के पेमेंट न किये जाने का भारी विरोध हो रहा है। धूरी मिल के प्रबंधकों ने किसानों के साथ वादा करने के बावजूद उनके खातों में तय सीमा के अंदर पैसे नहीं डाले। किसान इससे काफी नाराज हैं और उन्होंने मिल प्रबंधकों का घेराव किया और मिल के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया।

इस अवसर पर किसान नेता अवतार सिंह और हरजीत सिंह बुगरा ने कहा कि पिछले दिनों गन्ना किसानों ने बकाये राशि के भुगतान न किये जाने के विरोध में मिल प्रबंधकों को दो दिन तक घेर कर रखा। मिल प्रबंधकों ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में 16 करोड़ रुपये की राशि 30 सितंबर तक किसानों के खातों में डालने का लिखित वादा किया था, लेकिन करीब सवा 4 करोड़ रुपये ही खाते में डाले। इससे किसानों में काफी असंतोष है। अब मिल प्रबंधक तो राशि देने से भी मुकरने लगे हैं। उन्होंने कहा कि जबतक किसानों की अदायगी नहीं होगी, तब तक संघर्ष को जारी रखा जाएगा। इस मौके पूर्व सरपंच प्रगट सिंह कहेरू, संत सिंह पलासौर, गुरदीप सिंह धूरी, हरपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Audio Player

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here