बागपत: गन्ना किसानों ने मोदीनगर चीनी मिल द्वारा बकाये का भुगतान न करने की शिकायत मुख्यमंत्री को करने का मन बनाया है।
पैसे के भुगतान चुकाने में विफल रही मोदीनगर चीनी मिल के खिलाफ किसानों की मुबारिकपुर में बैठक हुई। इस बैठक में गन्ना किसानों ने सर्वसम्मति से मोदीनगर चीनी मिल के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत करने का फैसला किया। इसके अलावा गन्ना किसानों ने मिल प्रबंधकों को भी चेताया कि यदि उन्होंने उनके गन्ने का भुगतान नहीं किया तो वे मिल को गन्ना देना बंद कर देंगे।
गन्ना किसानों के प्रमुख मुकेश त्यागी ने इस अवसर पर कहा कि प्रशासन ने कई बार किसानों के 75 प्रतिशत बकाये के भुगतान कराए जाने का दावा करता है। लेकिन चीनी मिलों के अड़ियल रवैये के सामने उनकी एक भी नहीं चलती है। इससे गन्ना किसानों की परेशानी बढ़ने लगी है। आजीविका चलाने के साथ साथ बच्चों के फीस और परिवार के लालन पोषण में किसानों को पैसे का अभाव अखरता है। किसानों ने अपनी इस व्यथा को एक पत्र के जरिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजने का मन बनाया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.