कुशीनगर: जिले के सपहां साधन सहकारी समिति क्षेत्र के गांव के दर्जनों गांवों के किसानों ने नई गन्ना तौल नीति का विरोध करना शुरु किया है। अमर ऊजाला से प्रकाशित खबरों के मुताबिक मिलों ने गन्ना तौल केंद्रों पर इस वर्ष नई तौल नीति अपनाई है जिसमें एक पर्ची पर ट्रेलर सहित 30 क्विंटल तौल की जाती है। इससे ज्यादा होने पर गन्ने को दूसरी पर्ची में समायोजित की जा रही है। यदि गन्ना 50 क्विंटल हुआ, तो तीसरी पर्ची भी समायोजित की जाएगी। खाली ट्रेलर 15 क्विटल का होता है, यानि एक पर्ची पर मात्र 15 क्विंटल गन्ने की ही तौल होगी।
पिछले साल 50 क्विंटल तक एक ही पर्ची पर तौल होता था। किसानों का कहना है कि यदि मिल प्रबंधन और सहकारी समिति ने इस गन्ना तौल नीति में बदलाव नहीं किया, तो वे मिल का घेराव करेंगे और मिल को अपना गन्ना नहीं देंगे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.