शहादा : गन्ने की कटाई की दर प्रति टन 400 रूपयें तक बढाई जानी चाहिए, गन्ना परिवहन दर में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी और गन्ना ठेकेदारों के कमिशन में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी आदि मांगो को लेकर महाराष्ट्र ऊस तोडणी व वाहतूक कामगार संघटन ने 1 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने की बात कही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक आवेदन भी सौपा गया। महाराष्ट्र ऊस तोडणी व वाहतूक कामगार संघटन की नंदुरबार – धुले जिला समिति की बैठक प्रकाशा (शहादा) में आयोजित की गई थी। 10 सितम्बर को आयोजित की गई बैठक में प्रा. सुभाष जाधव समेत अन्य संघठनों के प्रतिनिधि और चीनी फेडरेशन के प्रतिनिधि उपस्तिथ थे। इस बैठक में चीनी मजदूरों के कई अहम मामलों पर चर्चा की गई।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा घोषित कल्याण निगम का काम तुरंत शुरू कर देना चाहिए। 2020 -2021 पेराई सत्र से पहले गन्ना और परिवहनकर्मियों, मुकदमों, ट्रांसपोटरों का पंजीकरण किया जाना चाहिए। उन्हें पहचान पत्र दिया जाना चाहिए। श्रमिकों के बच्चों के लिए उनके गावों में आश्रम स्कूल शुरू करें। प्रवासी गन्ना श्रमिकों को एक बार में ही छह महीने का राशन दिया जाना चाहिए या जिस चीनी मिल में वे काम कर रहे है वहा इसका इंतजाम किया जाए।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.