माजलगाव में बाहर से आए गन्ना मजदूरों को रखा गया निगरानी में

माजलगाव : चीनी मंडी

लॉकडाउन के बावजूद कई सारे लोग अपने गावों की तरफ यात्रा कर रहें है। ऐसे यात्रियों से कोरोना वायरस का संक्रमण बढने की आशंका के चलते प्रशासन सतर्क हुआ है, और जगह जगह नाकाबंदी की गई है। लोकमत में प्रकशित रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी महाराष्ट्र और कर्नाटक की चीनी मिलों का पिछलें चार-पांच दिनों में पेराई सीजन खत्म हुआ है, और उसके बाद से गन्ना मजदूर बड़ी संख्या में अपने गावों को लौट रहे है। ऐसेही कुछ गन्ना मजदूरों के वाहनों को माजलगाव में रोका गया। माजलगाव तालुका के कई सारे लोग पेराई सीजन में पश्चिमी महाराष्ट्र और कर्नाटक का रुख़ करते है। अब मिलें बंद होने से मजदूर लौट रहें है, ऐसे ही 40 मजदूरों की माजलगाव तालुका प्रशासन द्वारा निगरानी की जा रही है।

उनको शहर के बाहर एक स्कुल में रखा गया है। तालुका के स्वास्थ अधिकारी डॉ. अनिल परदेशी ने कहा की, निगरानी में रखे गये सभी लोगों के खानपान की व्यवस्था की गई है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here