गन्ना की नई प्रजाति: कम खर्च में अधिक उत्पादन

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश: लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश गन्ना अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित कोलख-14201 प्रजाति कम खर्च में अधिक उत्पादन देगी। बिजली, डीजल, उर्वरक आदि महंगा होने से फसल की उत्पादन लागत बढ़ चुकी है, ऐसी स्थिति में कोलख-14201 प्रजाति किसानों के लिए मददगार साबित हो सकती है। कोलख-14201 की हैदरगढ़ में पहली बार आमद दर्ज कराई है।

जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक रोग रहित मध्य श्रेणी की अगेती प्रजाति की उत्पादन क्षमता प्रति हेक्टेयर 120 टन है। नव विकसित प्रजाति में चीनी की मात्रा 12 से 16 प्रतिशत तक है। हैदरगढ़ क्षेत्र के गोतौना गांव निवासी प्रगतिशील कृषक अशोक सिंह इस प्रजाति को पहली बार बोने जा रहें है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here