जिले में गन्ना माफिया सक्रिय

बुलधशहर : उत्तर प्रदेश में गन्ना सीजन जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे ही गन्ना माफिया सक्रिय हो रहे है। लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बुलंदशहर जिले में माफिया किसानों ने सस्‍ती दरों में गन्ना खरीद कर उसे ज्यादा कीमत पर अन्‍य मिलों को बेच रहे है। इससे माफिया मालामाल और किसान कंगाल हो रहे है।

गन्‍ना माफिया गन्ना विभाग के लिए सिरदर्द बने हुए है। माफिया दूसरे जनपदों में बुलंदशहर का गन्ना बेचने का मामला सामने आया हैं। डीसीओ द्वारा पकड़े गए गन्ने के ट्रॉले से यह बात सामने आई। अमरोहा, अलीगढ़, संभल व आगरा सहित वेस्ट यूपी के कई जनपदों में जिले से गन्ना सप्लाई हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा आनन फानन में जिले में टीमें बनाई हैं, जो बॉर्डर पर गन्ने की कालाबाजारी को रोकेंगी। जिले में 73 हजार से अधिक हेक्टेयर पर गन्ने की फसल हो रही है।

किसानों को खेत खाली करने की जल्दी है और वह जल्दबाजी में गन्ना कम दामों पर बेच रहें है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here