शामली, उत्तर प्रदेश: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है, हर दिन नये हजारों पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। इससे बचने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारे लगातार कोशिशों में जुटी है। उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा भी इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे है। उन्होंने नगर पंचायत के तीन नामित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में लोगों को कोरोना वायरस के खतरे के बारे में जागरूक किया। साथ ही उन्होंने अनलॉक-1 और लॉकडाउन के नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई।
गुरूवार को नगर पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गन्ना मंत्री राणा ने कहा कि पूरे देश में मोदी और योगी जैसा कार्यकाल भविष्य में शायद ही कभी आएगा। उन्होने कहा की लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि सरकार के प्रयासों को सफल बनाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।
फिलहाल देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है और इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट में हुआ है। कोरोना के कारण कई उद्योग भी संकट में फसे हुए है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.