लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में पेराई सत्र 2019-20 में गन्ने और चीनी के रिकॉर्ड उत्पादन के साथ साथ चीनी मिलों पर गन्ना बकाया भी बाकी है। अभी भी मिलों पर 13,380 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य बकाया है। बकाया भुगतान को लेकर योगी सरकार एक्शन मोड़ में दिखाई दे रही है। गन्ना मंत्री मंत्री सुरेश राणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मिलों पर दबाव बनाकर किसानों को शीघ्र बकाया दिलाएं। वे गुरुवार को अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, समीक्षा बैठक में मंत्री को जानकरी दी गयी की वर्तमान पेराई सत्र 2019-20 में 119 चीनी मिलों ने कुल 35,800 करोड़ रुपये मूल्य का गन्ना खरीदा है और 15 जुलाई तक किसानों को 22,420 करोड़ गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है। किसानों का चीनी मिलों पर 13,380 करोड़ रुपये अभी बकाया है। अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि, चीनी मिलों से शीघ्र भुगतान कराने तथा भुगतान में लापरवाही बरतने वाली चीनी मिलों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
One month payment should be one time
Ganna payment nahi ho raha hai