बदायूं: किसानों का कहना है की उत्तर प्रदेश में गन्ना भुगतान बकाया बड़ी समस्या बनी हुई है। अधिशेष चीनी और बिक्री में गिरावट से मिलें आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहीं है, वहीं दूसरी ओर किसान लंबित बकाए से काफी परेशान है।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने वीडियो कांफ्रेंसिग से चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक को किसानों को सौ प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जाए। दि सहकारी चीनी मिल शेखूपुर के प्रधान प्रबंधक आरके रस्तोगी ने भरोसा दिलाया कि यहां चीनी मिल में किसानों की सहूलियत का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। गन्ने की तौल और पेराई चल रही है, जल्द ही भुगतान भी शुरू करा दिया जाएगा।