बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: लंबित गन्ना बकाया को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एक्शन मोड़ पर है, प्रदेश की मिलों के पास अब भी लगभग करोड़ों रूपये बकाया है। बकाया भुगतान के कारण गन्ना किसानों का कहना है की उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा बृहस्पतिवार को जनपद में पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों का गन्ना खरीदने वाली आठ चीनी मिलों द्वारा बकाया गन्ना भुगतान की समीक्षा की।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने 50 फीसदी से कम भुगतान पर मिल अफसरों को फटकार लगाते हुए नया गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले पूरा बकाया भुगतान करवाने के आदेश दिए। गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने चीनी मिलों द्वारा गन्ना पेराई सत्र 2019-20 में किए गए भुगतान की समीक्षा की। कम भुगतान करने वाले चीनी मिल के अफसरों को फटकार लगाई। बकाया भुगतान के चलते चीनी मिलों पर कार्रवाई के बारे में डीसीओ से चर्चा भी की। मंत्री ने गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले चीनी मिलों को बकाया गन्ना भुगतान करने के आदेश दिए है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
Hello sir I Kamlesh Jaiswal sir app see hath jodkar nibedhna hain ki a parche ki pecha 200 rupaye pulcs genhu ka reet mainasa,1600 -200=1400