गन्ना भुगतान बकाया: विधायक ने गन्ना आयुक्त से की मुलाकात

गढ़मुक्तेश्वर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में गन्ना भुगतान बकाया का मुद्दा गरमाया हुआ है। इसी स्थिति के मद्देनजर अब भाजपा के नेता और विधायक भी लंबित बकाया भुगतान की समस्या हल करने के लिए आगे आ रहें है। इस कड़ी में अब नाम जुड़ा है विधायक डॉ. कमल मलिक का। जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना भुगतान मामले में विधायक डॉ. कमल मलिक ने गन्ना आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी से मुलाकात की और उन्होंने जल्द से जल्द किसानों का भुगतान कराने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने चीनी मिल भुगतान करने में विफल रहती है, तो फिर मिल की नीलामी कराने का सुझाव भी दिया।

मलिक ने कहा कि, अगर गन्ना मूल्य की अदायगी में इसी तरह देरी होती रही तो फिर सिभावली चीनी मिल के गन्ना रकबे में इस बार भी कटौती कराई जाए, क्योंकि पिछले पेराई सत्र के दौरान गन्ने की आपूर्ति कम कराते हुए नौ क्रय केंद्रों को सिभावली चीनी मिल से हटवाकर चंदनपुर चीनी मिल में सम्मिलित कराया गया था। जिसके चलते इस चीनी मिल का पेराई सत्र दूसरी मिलों के मुकाबले पहले पूरा हो गया था।

सरकार का कहना है की उनकी नजर बकाया भुगतान पर है। और वे पूरी तरी से कोशिश कर रहे है की चीनी मिलन बकाया भुगतान करे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

1 COMMENT

  1. जब मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी गन्ना भुगतान नही करा पा रहे हैं तो ऐसे में विधायक जी की बात सुनेगा भी कौन?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here