गन्ना भुगतान बकाया: गन्ना आयुक्त, डीएम ने चीनी मिलों को नोटिस जारी किया

बिजनौर : प्रदेश में पेराई सीजन अंतिम दौर में पहुंच चुका है, और कई सारी मिलों ने किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया है। किसानों के बकाया भुगतान को लेकर राज्य सरकार ने चीनी मिलों को जल्द से जल्द भुगतान की चेतावनी दी है, लेकिन फिर भी कई मिलें भुगतान में फिसड्डी साबित हुई है। इसलिए समय पर मूल्य भुगतान नहीं करने वाली चीनी मिलों को गन्ना आयुक्त, जिलाधिकारी, डीसीओ ने नोटिस जारी किए है। बिजनौर जिले में बिलाई चीनी मिल पर सबसे ज्यादा बकाया भुगतान है।

जनपद की दस चीनी मिलों ने 21 फरवरी तक 760.11 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है। जबकि गत पेराई सत्र में मिलों ने इस दिन तक 722.18 क्विंटल गन्ना पेराई की थी। चालू पेराई सत्र का जिले चीनी मिलों पर 262.56 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य बकाया चल रहा है। इसमें अकेले बिलाई चीनी मिल पर 195.88 करोड़ का बकाया भुगतान चल रहा है। चांदपुर चीनी मिल ने शनिवार को करीब 6 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया। चांदपुर चीनी मिल पर 46.87 करोड़ रुपये बकाया चल रहा है। समय पर गन्ना मूल्य भुगतान नहीं करने वाली चीनी मिलों को गन्ना आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी और गन्ना विभाग बिजनौर कार्यालय से नोटिस जारी किया गया।भुगतान में देरी से किसानों आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here