मवाना: मवाना मिल द्वारा 31 जनवरी 2021 तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेजा गया है। इस भुगतान से कोरोना महामारी से परेशान किसानों बड़ी राहत मिली है। मिल प्रबंधन ने कहा की, 28 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक खरीदे गए गन्ने का 15.87 करोड़ रुपये का भुगतान समितियों को एडवाइज के साथ भेज दिया है।
आपको बता दे की, मिल द्वारा इस पेराई सत्र में अब तक कुल 315.92 करोड़ का भुगतान किसानों को कर दिया गया है। लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना व प्रशासन महाप्रबंधक प्रमोद बालियान ने कहा कि, कृषक हित हमारी हमेशा से ही प्राथमिकता रही है। अगले सीजन के लिए अब गन्ना सर्वे भी शुरू हो गया है। किसानों की बकाया राशी का भुगतान भी जल्द जल्द किया जायेगा।