शामली: किसानों का कहना है की चीनी मिल किसानों का बकाया भुगतान करने में विफल साबित हुई है। गन्ना भुगतान न मिलने से किसानों में नारजगी है। गुस्साए किसानों ने शामली चीनी मिल प्रबंधक द्वारा दिए गए सहमति पत्र के आधार पर माह अप्रैल में भुगतान न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
‘हिंदुस्तान’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, अपर दोआब शुगर मिल का पेराई सत्र समाप्ति का प्रथम नोटिस जारी कर दिया गया। इस सत्र को शामली मिल द्वारा किसानों का लगातार भुगतान दिया गया, लेकिन पिछले सत्र का बकाया गन्ना भुगतान अभी तक न मिलने से किसानों में काफी गुस्सा है। बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर तीन महीने तक धरना प्रदर्शन कर चुके किसान नेता संजीव शास्त्री ने कहा कि, किसानों और मिल मालिक का जो समझौता कराया गया था, उसके अनुसार अप्रैल तक शत प्रतिशत बकाया गन्ना भुगतान किया जाना था। लेकिन बकाया गन्ना भुगतान नहीं हुआ। अगर चीनी मिल 14 मई तक किसानों शत प्रतिशत बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया गया तो 15 मई को सभी किसान धरना प्रदर्शन किया जायेगा।