रामपुर: जनपद के गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर लगभग दो अरब रुपया गन्ना बकाया है, और भाकियू ने मिलों से जल्द से जल्द भुगतान करने की अपील की है। भाकियू ने पंचायत कर कहा है कि, अगर भुगतान में और देरी हुई तो मिलों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। पंचायत में जिला अध्यक्ष हसीब अहमद ने गन्ना भुगतान मामलें में तीनों चीनी मिलों वर्तमान स्थिति बताई। उन्होंने दावा किया कि, तीनों चीनी मिलों पर किसानों का एक अरब 94 करोड़ 33 लाख का बकाया है। इनमें सबसे ज्यादा करीमपुर चीनी मिल पर भुगतान बकाया हो गया है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक उन्होंने आरोप लगाया कि, गन्ना भुगतान को लेकर प्रदेश सरकार के दावे झूठे साबित हो रहे हैं। गन्ना विभाग के अधिकारी भी चीनी मिलो से भुगतान कराने में असफल साबित हुए हैं।