ऋषिकेश : पशुपालन, डेरी और गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि, प्रदेश में आगामी 15 नवंबर से गन्ने का पेराई सत्र शुरू किया जा सकता है। चीनी मिलों में मरम्मत का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है।
रानीपोखरी में आंचल दुग्ध उत्पादन मेले मंत्री बहुगुणा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि, उनकी दुग्ध उत्पादकों को लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है। दीपावली से पहले दूध का पेमेंट दुग्ध उत्पादकों को कर दिया जाएगा। इस अवसर पर पशुपालन अधिकारी अमित सिंह, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, सहायक निदेशक डेयरी विकास प्रेमलाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा आदि उपस्थित रहे।