बिहार: रीगा चीनी मिल शुरू करने को लेकर ईंख उत्पादक संघ सक्रिय: 16 जुलाई को बैठक का आयोजन

रीगा, बिहार: कई सालों से बंद पड़ी रीगा चीनी मिल शुरू करने को लेकर ईंखोत्पादक संघ सक्रीय हो गया है, और ईंखोत्पादक संघ की बैठक मंगलवार को संघ के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी 16 जुलाई को रीगा चीनी मिल चालू करने के मुद्दे पर किसान बैठक के आयोजन का निर्णय लिया गया। आपको बता दे की कई पहले नीलामी की प्रक्रिया विफल हो चुकी है।

इस बैठक में लखन देव ठाकुर, गुणानंद चौधरी, अनूठा लाल पंडित, मदन मोहन ठाकुर, पूर्व प्रमुख इंदल राय, पूर्व जिला पार्षद अजय कुमार सिंह, राम विनोद सिंह, रामाशंकर राय, ओम प्रकाश कुशवाहा, सत्येंद्र कुमार सिंह, शैल कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

हालही में जनता दल (यूनाइटेड) के नवनिर्वाचित सांसदों की भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता दिलेश्वर कामत के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने प्रधानमंत्री से रीगा चीनी मिल चालू करने पर चर्चा की।

उन्होंने कहा, जिले के विकास के लिए रिगा चीनी मिल शुरू करना काफी जरूरी है। इससे किसानों को फायदा होगा,और साथ ही रोजगार के अवसर निर्माण होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here